Seoni news: सिवनी ज़िले के बंजारी मंदिर परिसर में इन दिनों खुद को ‘कंबल वाले बाबा’ कहने वाले एक बाबा का शिविर लगा है। बाबा का दावा है कि उनके पास आने वाला कोई भी मरीज़ चाहे कैसी भी बीमारी से क्यों न जूझ रहा हो उनके इलाज से ठीक हो जाएगा। यही वजह है कि रोज़ाना यहां हजारों की भीड़ जुट रही है।
बारिश के बावजूद लोग सुबह से ही कतारों में खड़े दिखे। व्हीलचेयर पर आए मरीज़ भी घंटों अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे। कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें थोड़ी राहत मिली लेकिन ज़्यादातर लोगों का कहना था कि कोई असर नहीं दिखा।
इलाज के नाम पर धंधेबाजी
इसी बीच इलाज के नाम पर धंधेबाज़ी का खेल भी सामने आया है। बाबा के शिविर में उनके साथी लोगों को तेल और चूरन खरीदने के लिए उकसा रहे हैं। दावे तो किए जा रहे हैं कि दवा लेना अनिवार्य नहीं है लेकिन माइक पर लगातार घोषणा होती रहती है कि बिना दवा इलाज पूरा नहीं होगा। दवा और तेल की कीमत भी 600 रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह शिविर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से महज़ 10 मीटर की दूरी पर लगाया गया है। यहां आने वाले वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से सड़क पर जाम लग रहा है और हादसे की आशंका बढ़ गई है। भीड़ और अव्यवस्था देखते हुए कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।