Bhopal News : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में सीएम निवास के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक दंपत्ति ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास कर लिया। गनीमत रही कि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रोक लिया। पति – पत्नी सीएम आवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि, दंपति गुना से भोपाल आया था ताकि सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर सके। लंबे इन्तजार के बाद दंपति ने आतमदाह का प्रयास किया। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने वक्त रहते दोनों को रोक लिया। इसके चलते किसी को भी चोट नहीं आई।
दंपत्ति का कहना है कि, दुकान विवाद को लेकर गुना पुलिस प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है। उनकी शिकायत पर गुना कोतवाली टीआई कोई एक्शन नहीं ले रहे। इसके उलट पुलिस उन्हें फर्जी मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है। आरोपों के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि, जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।