Mahakaushal Tines

खंडवा के पाडलफाटा गांव पहुंचे 11 लोगों के शव, ट्रॉली के नदी में डूबने से गई थी जान, आज सीएम करेंगे दौरा

Khandwa Mata Visarjan Accident

Khandwa Mata Visarjan Accident : मध्यप्रदेश। खंडवा के पाडलफाटा गांव में एक साथ 11 लोगों के शव पहुंचे जिसके बाद यहां मातम छा गया। इन सभी लोगों की मौत माता विसर्जन के दौरान हुए हादसे में हुई थी। माता विसर्जन के दौरान अचानक ट्रॉली पलट गई थी जिसके कारण कई लोग ट्रॉली समेत नदी में गिर गए थे।

बताया जा रहा है कि, पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शवों को एक-एक कर एम्बुलेंस से गांव लाया गया। स्थति संवेदनशील है जिसके कारण यहां भारी सुरक्षा बल तैनात है। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर और डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान भी इसी गांव में मौजूद हैं।

देर रात तक एसडीआरएफ के जवानों ने ड्रोन की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। नदी का बहाव तेज था जिसके चलते रेस्क्यू अभियान में परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने यहां ड्रोन और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चलने का निर्देश दिया था। सभी प्रयासों के बावजूद लोगों को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की थी।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजपालसिंह तोमर का कहना है कि, सीएम मोहन यादव गांव का दौरा करेंगे। वे शाम 5 बजे मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यहां दोपहर 2 बजे तक पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर