Balaghat News: बालाघाट ज़िले से इंसान और वन्यजीव टकराव की एक और खबर सामने आई है। नागझरी-सिरपुर के जंगल में बाघ ने एक बुजुर्ग ग्रामीण पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगरूलाल सर्राती के रूप में हुई है।
चारा लाने जंगल गया था बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मंगरूलाल अपने दो साथियों के साथ चारा लेने जंगल गए थे। जंगल में चलते-चलते वे साथियों से अलग होकर रामरामा वन क्षेत्र की एक पहाड़ी तक पहुंच गए। इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया। दूसरे दोनों ग्रामीण शाम तक गांव लौट आए लेकिन मंगरूलाल नहीं पहुंचे। अगले दिन परिजन और ग्रामीण जब उन्हें तलाशने निकले तो उनका क्षत-विक्षत शव मिला। मौके पर बाघ के पंजों के निशान भी पाए गए।
वन विभाग का कहना है कि कटंगी रेंज में पिछले तीन महीने में यह तीसरी घटना है। इससे पहले मई में भी दो ग्रामीण बाघ के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं। वन उपमंडल अधिकारी बी.आर. सिरसम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जंगल में बाघ की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है।