Ujjain Lokayukta Action : मध्यप्रदेश। देवास जिले के टोंकखुर्द अनुभाग में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश सोनी को शुक्रवार सुबह लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला रोजगार सहायक के तबादले से जुड़ा है, जिसमें सीईओ ने 20 हजार रुपये की मांग की थी।
तबादला कराने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत मांग :
शिकायतकर्ता रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह, जो सोनसर तहसील टोंकखुर्द के निवासी हैं, ने 29 सितंबर को उज्जैन लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक आनंद यादव के पास शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि सीईओ राजेश सोनी उनका ग्राम पंचायत नावदा में तबादला कराने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
शिकायतकर्ता को रिश्वत के साथ सीईओ के पास भेजा गया :
लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार ने शिकायत की जांच की, जो सही पाई गई। इसके बाद शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई में शिकायतकर्ता को रिश्वत के साथ सीईओ के पास भेजा गया। जनपद पंचायत कार्यालय टोंकखुर्द में जैसे ही सीईओ ने 20 हजार रुपये लिए, लोकायुक्त टीम ने उन्हें धर दबोचा।
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जरूरत :
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। छापेमारी में सात से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। यह घटना भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जरूरत को और उजागर करती है।