Mahakaushal Tines

Ujjain News : अस्पताल में सांप लेकर पहुंचा युवक, मचा हड़कंप

Ujjain News : अस्पताल में सांप लेकर पहुंचा युवक, मचा हड़कंप

Ujjain News : मध्यप्रदेश। उज्जैन के चरक भवन अस्पताल में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक हाथ में जिंदा सांप पकड़कर इलाज के लिए पहुंच गया। सांप को देखकर अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ सहम गया, और वहां मौजूद मरीजों में भी दहशत फैल गई। युवक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से कहा, “इस सांप ने मुझे काट लिया है, मेरा इलाज करो!” इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उज्जैन के शास्त्री नगर में रहने वाले सागर चौधरी पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं। बुधवार को अन्नपूर्णा मंदिर के पास अपनी गाड़ी खड़ी करने के दौरान उन्हें एक सांप ने काट लिया। सागर ने बताया कि सांप के काटते ही उन्होंने बिना वक्त गंवाए उसे पकड़ लिया। उनका कहना था, “अगर मैं सांप को नहीं पकड़ता, तो अस्पताल में डॉक्टर पूछते कि कौन-सा सांप था, मैं कैसे बताता?”

सागर सांप को पकड़कर सीधे चरक अस्पताल पहुंच गए। लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने इलाज शुरू करने से पहले सागर से सांप को बाहर छोड़ने को कहा। इसी दौरान सागर के हाथ से सांप छूट गया, जिससे अस्पताल में और हड़कंप मच गया। सागर ने बड़ी मुश्किल से सांप को दोबारा पकड़ा और अपने दोस्तों की मदद से उसे पॉलीथिन में डालकर बाहर छोड़ दिया।

गुस्से में सांप को पकड़ा –
सागर ने बताया कि सांप के काटने से पहले वह घर पर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में थे। उसी गुस्से में जब सांप ने काटा, तो उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया। सागर की इस हिम्मत को देखकर जहां कुछ लोग दंग हैं, वहीं अस्पताल स्टाफ का कहना है कि ऐसी स्थिति में सांप को लाना खतरनाक हो सकता है।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा –
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। वीडियो में सागर का सांप पकड़कर अस्पताल में पहुंचना और स्टाफ की घबराहट साफ दिख रही है। यह घटना न सिर्फ सागर की नन्हा दिलेरी की कहानी बयां करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि सांप के काटने जैसी आपात स्थिति में क्या करना सही है। फिलहाल, सागर का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर