Mahakaushal Tines

दवा गड़बड़ी के लिए कंपनी जिम्मेदार, डॉ. की क्या गलती? IMA ने दी हड़ताल की चेतावनी

Chhindwara Cough Syrup Scandal

Chhindwara Cough Syrup Scandal : छिंदवाड़ा। कफ सिरप के रूप में बच्चों को जहर दिया गया। बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब सवाल उठ रहे हैं कि, दवा लिखने वाले डॉक्टर से पहले दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक पर एक्शन होना चाहिए। डॉक्टर प्रवीण सोनी (Dr. Praveen Soni) के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगे आ गया है। IMA ने चेतावनी दी है कि, अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे।

उपप्रशासक (SDM) और उपखण्डाधिकारी (SDOP) के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि, तय नियामक के बिना बनी दवा के प्रतिकूल प्रभाव के आरोप में चिकित्सक की गलत गिरफ्तारी गलत है। हम समस्त IMA/IDA/PHARMACIST ASSO परासिया के सभी सदस्य इस ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट करना चाहते है कि डॉ प्रवीन सोनी (शिशु रोग विशेषज्ञ) को दिनांक 04.10. 2025 की रात्रि को अचानक किसी संबंधित दवाओं के कारण उत्पन्न होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जो कि सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुसार गलत है।

यदि चिकित्सकों को इस प्रकार की घटनाओं में दोषी ठहराया गया, तो यह चिकित्सकीय निर्णय प्रक्रिया में भय और हिचकिचाहट उप्पन्न करेगा, जिससे मरीजों की देखभाल प्रभावित होगी। अतः हम आपसे अनुरोध करते हैं कि –
1. डॉ प्रवीण सोनी के विरूध एफआईआर को निरस्त कर उन्हे तुरन्त रिहा किया जाये।
2. अन्य चिकित्सक के विरूध एफआईआर को निरस्त किया जाये।
आईएमए परासिया द्वारा चिकित्सक के विरूद्ध अनुचित कार्यवाही का विरोध किया जाता है। अतः यदि डॉ प्रवीण सोनी को तुरन्त रिहा नहीं किया गया तो आई.एम.ए परासिया द्वारा दिनांक 07.10.2025 दिन मंगलवार सुबह 8.00 बजे से अनिश्चित कालीन चिकित्सा सेवा बन्द रहेगी। उस दौरान प्रशासन से अनुरोध कि कानूनी व्यवस्था बनाये रखे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर