Mahakaushal Tines

PM की मां का अपमान…NDA ने 4 सितंबर को किया बिहार बंद का आह्वान

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए ने 4 सितंबर को सुबह 7 से 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया है। पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी घटक दलों ने इस बंद की घोषणा की। इस दौरान एनडीए ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाओं (इमरजेंसी सर्विसेज) को बाधित नहीं किया जाएगा। बंद शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित किया जाएगा।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देकर जिस तरह से उनका अपमान किया गया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक बयान का एनडीए के सभी घटक दल जोरदार विरोध करेंगे।

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, बिहार वो धरती है, जहां मातृशक्ति का सम्मान हमेशा से सर्वोपरि रहा है। यह मेरी कल्पना से भी परे है कि इस समृद्ध परंपरा वाले राज्य में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं।

मेरी मां अब सशरीर इस दुनिया में नहीं है, उसका राजनीति से भी कोई लेना-देना नहीं था। फिर भी जिस प्रकार उसे भद्दी गालियां देकर अपमानित किया गया, उसका दुख-दर्द मुझे बिहार की माताओं-बहनों और बेटियों के आंसुओं में साफ नजर आया।

शाही खानदानों में पैदा हुए नामदारों को इसलिए देश और बिहार की सत्ता अपनी विरासत लगती है। RJD जैसे दल कभी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। इसलिए जब एक गरीब घर की माताएं-बहनें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती हैं, तो वे बहुत बौखला जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर