Suicide Case : मध्यप्रदेश। एक युवक ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसकी X गर्लफ्रेंड ने उसे रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। मामला सिंगरौली के बलियरी इलाके का है। युवक ने सुसाइड नोट में प्रेमिका उसके बॉयफ्रेंड और घर वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया है कि, ये सभी लोग उससे पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस सब से तंग आकर युवक ने मौत को गले लगा लिया।
एक्स गर्लफ्रेंड और उसका बॉयफ्रेंड हैं आरोपी –
युवक की पहचान 20 वर्षीय प्रेम कुमार शाह के रूप में हुई है। वह डेयरी चलाता है। आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई तो जांच करने आई टीम को मौके पर सुसाइड नोट मिला। इसी नोट में प्रेम ने बताया कि, उसकी एक्स गर्लफ्रेंड और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर उससे पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। उसने यह भी बताया कि, पांच लाख रुपए न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी मिली थी।
पुलिस ने दिया सख्त एक्शन का आश्वासन –
पुलिस ने शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मृतक के परिजन काफी गुस्से में हैं। उनकी मांग है कि, जिन भी लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो। प्रेम के परिजन सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने सख्त एक्शन की बात कही है।
सुसाइड नोट में यह लिखा –
प्रेम ने लिखा कि, मेरी मौत की वजह पूर्व प्रेमिका सीमा केवट उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट और सीमा के पिता समेत चार भाई हैं। ये लोग मिलकर मुझे धमकाते हैं। पांच लाख रुपए मांगते हैं नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी देते हैं। सीमा मुझसे पैसे लेकर सुरेश से शादी करना चाहती है। यही कारण है कि, ये सभी मुझे धमका रहे हैं।