Mahakaushal Tines

बागेश्वर धाम के एक कॉल ने बदली अमित धुर्वे की जिंदगी, विदेशों से ऑफर…T-Series और संस्कार चैनल ने किया साइन

Bageshwar Dham Amit Dhurve

Bageshwar Dham Amit Dhurve : मध्यप्रदेश। कटनी जिले के एक छोटे से गाँव में रहने वाले अमित धुर्वे का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। वे दिन-रात मेहनत कर हारमोनियम सुधारते थे। यही इनका काम था, और नर्मदा माई के भजनों से ही आत्मा को सुकून मिलता था।

एक रात नर्मदा किनारे झोपड़ी में सोते सोते अचानक फोन की घंटी बजी…आवाज़ आई – “बागेश्वर धाम सरकार बात करेंगे।” अमित की धड़कनें तेज़ हो गईं।

दसरी तरफ थे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री। उन्होंने कहा कि, “अमित, कैसे हो? नवरात्र में बागेश्वर धाम आओ, यहाँ तुम्हें भजन गाना है।” वह पल उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अमित धुर्वे को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी। अब वे बागेश्वर शाम में तो भजन गा ही रहे हैं साथ ही साथ उन्हें विदेशों से भी गाने के ऑफर आ रहे हैं। टी-सीरीज , संस्कार चैनल ने भी अमित धुर्वे को साइन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर