Mahakaushal Tines

Chhindwara News : एयरबेग बना देवदूत, बचाई कार चालक की जान

Chhindwara News : छिंदवाड़ा. नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर बीती देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, एक तेज रफ्तार कार हिंदुस्तान लीवर के पास बेकाबू होकर सडक़ किनारे गहरे नाले में जा गिरी. इस गंभीर हादसे के दौरान कार का एयरबेग चालक के लिए देवदूत बन गया, जिससे चालक की जान बच सकी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार नरसिंहपुर की तरफ से आ रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर लहराने लगी और देखते ही देखते वह नाले में जा गिरी. हादसा घटित होते ही आसपास के लोग तेजी से नाले की तरफ दौड़े और बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाला. कार के गेट खोलकर देखा तो सभी चौंक गए, क्योंकि कार में एयरबेग खुला हुआ था और कार चालक का मुंह पर उस रखा हुआ था. इस हादसे के दौरान कार चालक को मामूली चोंट आई.
पुलिस को दी सूचना, क्रैन से निकलवाई कार
हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और क्रैन की मदद से घंटों मशक्कत के बार कार को नारे से बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआत जांच में स्पष्ट हुआ कि कार चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ.

पलक झपकते ही खुलता है एयरबैग
बता दें कार में एयरबैग बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण है. इसकी वजह से हादसों के दौरान कार चालक पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं. कार दुर्घटना के दौरान पलक झपकते ही एयरबैग खुल जाता है. यह कुशन की तरह काम करता है, जो हादसे के दौरान यह चालक को सिर, गर्दन और सीने को डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील या विंडशील्ड से टकराने से बचाता है, जिससे चालक को गंभीर चोंट न लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर