Mahakaushal Tines

Chhindwara News : राजनीति के अलावा खेल और साहित्य में भी समृद्ध है छिंदवाड़ा

– जिले की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी माने जाते हैं कमलनाथ
– मुंशी प्रेमचंद का भी रहा छिंदवाड़ा से सीधा जुड़ाव

Chhindwara News : छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिला राजनीति, खेल और काव्य का अनूठा संगम है. तीनों ही विधाओं में इस जिले ने प्रतिभाएं दी हैं. इन प्रतिभाओं में सबसे बड़ा नाम राजनीति से आता है. जिले की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी के रूप में कमलनाथ पहचान रखते हैं. कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सहित देश की राजनीति में अनेकों बार छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व किया है. साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का भी सीधा जुड़ाव छिंदवाड़ा की धरती से रहा है.
बता दें छिंदवाड़ा जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खनिज संपदा के लिए तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन यहां का सबसे बड़ा परिचय राजनीति, साहित्य और खेल प्रतिभाओं से भी होता है, जिन्होंने पूरे देश में छिंदवाड़ा जिले को पहचान दी है. इसमें सबसे बड़ा नाम राजनीति से आता है, जो हैं कमलनाथ. कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. वह जिले के सबसे बड़े प्रभावशाली व्यक्ति है. उनका राजनीतिक कॅरियर चार दशक पुराना हो गया है. साल 1980 से लेकर आज तक वह प्रदेश व देश की राजनीति में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
9 बार सांसद चुने गए नाथ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय सीट से 9 बार सांसद चुने गए. सबसे पहले वह 7वीं लोकसभा के लिए 1980 में सांसद बने, इसके बाद 8वीं लोकसभा (1984), 9वीं लोकसभा (1989), 10वीं लोकसभा (1991), 12वीं लोकसभा (1998), 13वीं लोकसभा (1999), 14वीं लोकसभा (2004), 15वीं लोकसभा (2009) और 16वीं लोकसभा (2014) में सांसद चुने गए.
6 बार केन्द्रीय मंत्री, 1 बार बने सीएम
वरिष्ठ नेता कमलनाथ केन्द्र सरकार में 6 बार मंत्री बने हैं, जिनमें 1991 से 1995 तक पर्यावरण और वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 1995 से 1996 तक कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 2004 से 2009 तक वाणिज्य और उद्योग मंत्री, 2009 से 2011 तक सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री, 2011 से 2014 तक शहरी विकास मंत्री, 2012 से 2014 तक संसदीय कार्य मंत्री एवं 2018 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

मुंशी प्रेमचंद का छिंदवाड़ा से रहा संबंध
महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का भी छिंदवाड़ा से सीधा संबंध रहा है. इतिहासकारों के अनुसार महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद छिंदवाड़ा के नजदीक बैतूल में शिक्षा विभाग में कार्यरत थे. उस दौरान उनका छिंदवाड़ा आना जाना लगा रहता था. उन्होंने इस क्षेत्र की संस्कृति और जीवनशैली को भी नजदीक से देखा है. इसके अलावा साहित्य की दुनिया में छिंदवाड़ा से कोई बड़ा नाम नहीं आता.
खेल में भी अनेक प्रतिभाएं
छिंदवाड़ा जिले की धरती ने खेल में भी अनेक प्रतिभाएं दी है, हालांकि वह राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन नहीं कर सकी. इन प्रतिभाओं में दीपांकर मराठे, जो क्रिकेटर है. उन्होंने मप्र की रणजी टीम का प्रतिनित्व किया है. वह दाएं हाथ के तेज गेंज हैं और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं. इसी तरह एथलीट में विजय यादव, जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय की प्रतियोगिताओं में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर