Chhindwara News: छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र में तीज पर्व का विसर्जन कार्यक्रम अचानक अफरा-तफरी में बदल गया। कुदवारी घाट पर परंपरागत पूजा-पाठ के बीच बुधवार को सैकड़ों महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान वहां बने मधुमक्खियों के छत्ते से गुस्साई मधुमक्खियों का झुंड निकल पड़ा और देखते ही देखते भीड़ पर टूट पड़ा। अचानक हुए इस हमले से पूरा माहौल चीख-पुकार से भर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमरवाड़ा से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुदवारी घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं तीज व्रत का समापन करने पहुंची थीं। पूजा-पाठ चल ही रहा था कि अचानक किसी ने गलती से घाट पर बने छत्ते को छेड़ दिया। इसके बाद सैकड़ों मधुमक्खियां बेकाबू होकर भीड़ पर टूट पड़ीं। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई महिलाएं और बच्चे नदी किनारे की झाड़ियों की ओर भागे तो कुछ लोग पानी में कूदकर छिपने की कोशिश करने लगे। बच्चों को गोद में उठाकर भागती माताओं और जमीन पर लेटकर खुद को बचाने की कोशिश करते लोगों का दृश्य किसी दहशत भरे मंजर से कम नहीं था।
इस हमले में 24 महिलाएं हुई घायल
इस अचानक हमले में करीब 24 महिलाएं और बच्चे घायल हुए। सभी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों को मधुमक्खियों के डंक से सूजन और तेज जलन की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को घर भेज दिया गया जबकि कुछ मरीजों को अगले दिन दोबारा जांच के लिए बुलाया गया है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और न ही कोई जानलेवा स्थिति बनी।
मौके पर मौजूद युवाओं ने तुरंत घायलों को सुरक्षित निकाला और अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी निभाई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अब घाट पर बने मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।