Mahakaushal Tines

Jabalpur News : जबलपुर पहुंची जीतू पटवारी के बयान की आंच, थाने पहुंचा मामला

Jabalpur News : जबलपुर. राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा शराब को लेकर दिए गए बयान की आंच जबलपुर पहुंच गई है. यहां का सियासी घटनाक्रम थाने जा पहुंचा है. दरअसल, कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता के खिलाफ विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
बता दें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोमवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने पूरे देश में शराब के मामले मेें मध्यप्रदेश को अव्वल बताया था, जबकि यह भी कहा था कि देश भर में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश की महिलाएं शराब पीती है. इस बयान के बाद से मप्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
फेसबुक पर विवादित टिप्पणी
सियासी विवाद के बीच जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर की एक फेसबुक पोस्ट पर विवादित टिप्पणी कर दी. पूर्व पार्षद मंसूरी ने लिखा – सब महिलाओं पर शराब पीने का आरोप नहीं लगाया था, जो महिलाएं करती हैं, उन्हें समझाया था. क्या वह गलत कहा था. तुम्हारी मां-बहन तीजा के दिन शराब पीती है, इसलिए तुम लोगों को बुरा लग रहा है.
एफआईआर दर्ज
इधर कांग्रेस नेता शाबान मंसूरी की टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी नेता जीएस ठाकुर साथियों के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई है. एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार शिकायत में एक धर्म विशेष को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की बात कही गई है. शाबान मंसूरी के खिलाफ धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर