Jabalpur News : जबलपुर. मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हैं, फिलहाल इन दिनों सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर संभाग में हो रही है. मंगलवार सुबह हुई बारिश की वजह से जबलपुर में बरगी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नतीजतन जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 1097 क्यूमेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. इधर नदी में पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी का भी जलस्तर पर बढ़ रहा है.
बरगी बांध से नर्मदा नदी में पानी छोड़े जाने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. नर्मदा तटीय क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है. जबलपुर सहित मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सीहोर आदि जिलों में भी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन आमजनों से तटीय इलाकों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है.
जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर संभाग में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा. जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश होने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने जबलपुर सहित आसपास के जिलों को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा है.
तवा बांध के भी तीन गेट खोले
जबलपुर संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के नर्मदापुरम में भी तवा डैम के तीन गेट दो-दो फीट तक खोले गए हैं, जिससे 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यदि बारिश का दौर ऐसा ही बना रहा तो डैम के गेट और भी खोले जाएंगे.