Seoni News : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक हादसा ने विकास के नाम पर हो रही लापरवाही को नंगा कर दिया। केवलारी के सांदीपनि स्कूल में निर्माणाधीन भवन का पोर्च ढह गया, जिसमें 10 मजदूर मलबे तले दबकर घायल हो गए। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई, और अब ग्रामीणों में निर्माण में भ्रष्टाचार व धांधली के आरोपों की आग भड़क रही है। क्या यह सिर्फ एक दुर्घटना है, या सिस्टम की नाकामी का नतीजा?
सिवनी के केवलारी क्षेत्र के सांदीपनि स्कूल में भवन निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा था। तभी ढलाई के दौरान पोर्च की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। मजदूरों ने बताया कि वे काम में जुटे थे, लेकिन सामग्री की खराब क्वालिटी और सेंटिंग की कमजोरी ने सब कुछ तबाह कर दिया। मलबे के नीचे दबे 10 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़े, और पुलिस-प्रशासन की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद सवाल उठने लगे – आखिर इतना बड़ा निर्माण कैसे गिर गया? ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल भवन के काम में शुरू से ही धांधली हो रही है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल, ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत ने मजदूरों की जान जोखिम में डाल दी। एक ग्रामीण ने कहा, “यह पैसा बचाने का खेल है, जो गरीबों के बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ रहा है।” अब स्थानीय लोग जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो।